रावी न्यूज
गुरदासपुर 11नवम्बर बीते दिन दिल्ली बम धमाके के बाद पंजाब के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के तहत गुरदासपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। गुरदासपुर एक बेहद संवेदनशील जिला है। एक तरफ भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा है और दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर राज्य भी लगता है इसी के मद्देनजर गुरदासपुर में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसी भी तरह की शरारत को रोकने के लिए जांच अभियान चला रही है। जानकारी देते हुए एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि गुरदासपुर पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रेलवे स्टेशन और प्लेटफ़ॉर्म पर जांच अभियान चलाया है। गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर और प्लेटफ़ॉर्म पर यात्रियों के सामान और आधार कार्ड की जांच की गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसके चलते रेलवे स्टेशन की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी पुलिस अधिकारी को सूचित करें।







