एचआरए लोट्स स्कूल के विद्यार्थी ने कराटे प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

SHARE:

रावी न्यूज

एच.आर.ए. लोटस स्कूल  के छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय अंडर-11 कराटे प्रतियोगिता में अपनी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। बटाला के ए.वी.एम. स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में आयुषी (कक्षा 5) और प्रगुन शर्मा (कक्षा 5) ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि युधवीर सिंह (कक्षा 5) और गौरवी (कक्षा 3) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अनुशासन, समर्पण और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विशेष गर्व की बात यह है कि आयुषी और प्रगुन शर्मा का चयन रूपनगर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं संपूर्ण स्टाफ ने विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment