लोक उत्सव गुरदासपुर 2025 का भव्य शुभारंभ, विविध लोक संस्कृतियों ने बाँधा समां — दर्शकों ने कहा ‘मेरा भारत महान’

SHARE:

रावी न्यूज

गुरदासपुर। पंजाब फोक आर्ट सेंटर के तत्वाधान में सरकारी कॉलेज, गुरदासपुर के प्रांगण में लोक उत्सव गुरदासपुर 2025 का शुभारंभ बड़े उत्साह और सांस्कृतिक भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बेअंत स्टेट यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डॉ. सुशिंद्र कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अश्वनी कुमार भल्ला ने कहा कि कला और संस्कृति न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं बल्कि जीवन में संवेदनशीलता, अनुशासन और सामाजिक जुड़ाव सिखाती हैं। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थी भारत की विविध लोक परंपराओं को समझने और सम्मान देने की सीख प्राप्त करते हैं।

देश की कला का सतरंगी इंद्रधनुष मंच पर

कार्यक्रम में कलाकारों ने एक ही मंच पर

हरियाणा का फाग, उत्तराखंड का छपेली, पंजाब का भांगड़ा, गुजरात का मावासी और गरबा, हिमाचल का सिरमौरी नाटी, और जम्मू का जागरण जैसे विशेष लोक नृत्य व लोकगीत प्रस्तुत किए। सरकारी कॉलेज का प्रांगण लोक संस्कृति के जीवंत रंगों से निखर उठा। दर्शकों और विद्यार्थियों ने हर प्रस्तुति का जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया तथा एक स्वर में कहा — “मेरा भारत महान।”राष्ट्रीय संस्थानों के सहयोग से आयोजन यह उत्सव नॉर्थ ज़ोन कल्चरल सेंटर, पटियाला, जे एंड के आर्ट एंड कल्चर एंड लैंग्वेज अकैडमी, तथा कमिश्नर ऑफ यूथ एक्टिविटीज़, गांधीनगर (गुजरात सरकार) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। देश भर से आए कलाकार लगातार पाँच दिनों तक अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। इस अवसर पर पंजाब हेरिटेज सोसाइटी के सचिव प्रो. राज कुमार,

अश्वनी कचरू, गुरसिमरन सिंह (निदेशक सुखजिंदर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स), दीपक कपूर (सहायक निदेशक शिक्षा विभाग पंजाब), परमिंदर सैनी, नीरज महाजन, तथा नहरू युवा केंद्र गुरदासपुर की यूथ ऑफिसर संदीप कौर

सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ढोल वादक रमेश सिंह और सरदार अजयब सिंह को

लोक संस्कृति के संरक्षण में योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। मंच संचालन में संजीव शाद चमके

सुप्रसिद्ध मंच संचालक संजीव शाद ने अपनी शायरी और सकारात्मक अभिव्यक्ति से कार्यक्रम में ऊर्जा, उत्साह और आकर्षण बना रखा। इस अवसर पर तुषार कुमार, पोटा, हर्ष प्रीत सिंह, धमन जीत सिंह, हरमजोत सिंह, राहुल प्रीत सिंह, हरमनजीत सिंह, आशीष कुमार सहित, पंजाब फोक आर्ट सेंटर के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment