एसबीएसएसयू गुरदासपुर में श्रद्धा भक्ति के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई गई

SHARE:

रावी न्यूज गुरदासपुर

पवन अवसर विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी गुरदासपुर के सेंट्रल वर्कशॉप विभाग में एक धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया! इस अवसर पर सृष्टि के दिव्य शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी, जिन्हें सभी निर्माण और तकनीकी कलाओं के जनक के रूप में माना जाता है, को नमन करते हुए तकनीकी औजारों और उपकरणों की पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ की गई!

यह समारोह माननीय कुलपति डॉ एस.के मिश्रा कें नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया! उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहां की यह भारत की संस्कृत और तकनीकी परंपराओं को सजाने का एक सराहनीय प्रयास है! वर्कशॉप कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल महाजन महाजन एवं विभागीय स्टॉफ ने पूजा में भाग लिया, जबकि विद्यार्थियों ने भी उत्साह पूर्वक इस आयोजन में हिस्सा लिया!

डॉ अनिल महाजन ने विद्यार्थियों को विश्वकर्मा जयंती के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा की भगवान विश्व कर्मा जी सभी रचनाकारों नव प्रवर्तकों और कारीगरों के आदर्श है! उन्होंने बताया कि यह पर्व उन औजारों  के प्रति आभार प्रकट करने का प्रतीक है जो हर तकनीकी निर्माण की नहीं है!

श्री विक्रमजीत राणा ने बताया कि औजारों की पूजा परिश्रम रचनात्मकता और कौशल के प्रति सम्मान का प्रतीक है! उन्होंने कहा कि भगवान भी विश्वकर्मा जी की शिक्षाएं विद्यार्थियों को अनुशासन समर्पण और उत्कृष्टता की भावना से प्रेरित करती है!

कार्यक्रम का समापन वर्क इज वरशिप कार्य ही पूजा है के संदेश के साथ हुआ जिसने ईमानदार श्रम और तकनीकी नवाचार को प्रगति का वास्तविक आधार बताया!

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment