सरदार बेअत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी गुरदासपुर के स्पोर्ट्स सेक्शन और स्पोर्ट्समैन यूनिफाइड क्लब द्वारा यूनिवर्सिटी के बास्केटबॉल कोर्ट पर बास्केटबॉल ओपन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया!

SHARE:

रावी न्यूज गुरदासपुर

सरदार बेअत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी गुरदासपुर के स्पोर्ट्स सेक्शन और स्पोर्ट्समैन यूनिफाइड क्लब द्वारा यूनिवर्सिटी के बास्केटबॉल कोर्ट पर बास्केटबॉल ओपन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति डॉ एस के मिश्रा एवं रजिस्टर डॉ अजय कुमार द्वारा किया गया! कुलपति महोदय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्हें खेल भावना, अनुशासन एवं उत्साह के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया! उन्होंने कहा कि खेल ना केवल नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास करते हैं! बल्कि विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ बनाते हैं।प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया और शानदार ऊर्जा तथा प्रति स्पर्धा भावना का प्रदर्शन किया! टूर्नामेंट नॉकआउट प्रारूप में आयोजित किया गया! जिसमें तीन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए जिन्होंने दर्शकों को अंत तक उत्साहित बनाए रखा!

प्रथम स्थान गुरदीप सिंह एवं उनकी टीम उपविजेता मोहित एवं उनकी टीम रहे! कार्यक्रम का सफल संचालन शुभम नाथ तिवारी अध्यक्ष एसुयू क्लब एवं रजनीश कुमार उपाध्यक्ष एसयू क्लब द्वारा शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रितपाल सिंह डीपीई के मार्गदर्शन में किया गया! उनकी मेहनत और योजना बंद तैयारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों स्वयं सेवकों और आजोजको  के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्पोर्ट्स सेक्शन और एसयू क्लब ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने की प्रतिबद्धता जताई ताकि विद्यार्थियों में शारीरिक फिटनेस टीम भावना और अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ एक जीवंत केंपस संस्कृति का विकास हो सके!

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment