रावी न्यूज गुरदासपुर
जिया लाल मित्तल डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित करवाई 76वीं जोनल लेवल खेलों जीत हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया । यह प्रतियोगिता सरकारी कॉलेज गुरदासपुर में आयोजित करवाई गई थी , जिसमें गुरदासपुर के भिन्न – भिन्न स्कूलों के बच्चों ने हर्षोल्लास से भाग लिया । जिसमें में जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल के गुरुकीरत पाल ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान और 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान , हरनूर सिंह ने 100 मीटर दौड़ में अंडर 19 में द्वितीय स्थान , रिले दौड़ में तृतीय स्थान , डिसकस थ्रो अंडर 19 में वरुण सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । स्कूल की खो – खो टीम अंडर 19 को राज्य स्तर पर चयनित किया गया । विजेता विद्यार्थियों को स्कूल में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल श्री राजीव भारती जी ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग है हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अवश्य भाग लेना चाहिए यह हमारे मानसिक, शारीरिक और सर्वांगीण विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बच्चों को खेलों में भाग लेने के हेतु प्रेरित किया ।







