युवक की सेंट्रो गाड़ी हुई चोरी

SHARE:

रावी न्यूज दीनानगर

रोहित पुत्र राकेश कुमार वासी गुजरां गली, दीनानगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी सेंट्रो गाड़ी नंबर पीबी 10 बीसी 3550, स्थानीय पिज़्ज़ा हाउस, रेलवे रोड के बाजार में खड़ी थी और वहीं से करीब रात के एक बजे चोरी हो गई। रोहित ने पुलिस से अपील की कि जल्द से जल्द चोरों को पड़कर उनकी गाड़ी वापस दिलवाई जाए।

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment