पंजाबियों से ‘‘एक मौका’’ मांगने वाला केजरीवाल कहां हैः सरदार सुखबीर सिंह बादल

SHARE:

रावी न्यूज गुरदासपुर

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज आम आदमी पार्टी से पूछा कि उनकी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल कहां हैं जिनके नाम पर आप पार्टी ने ‘‘एक मौका’’ मांगा था। उन्होने मुख्यमंत्री भगवंत मान से आरोप-प्रत्यारोप बंद करके बाढ़ प्रभावितों को तत्काल मुआवजा जारी करने की मांग की है।
अकाली दल अध्यक्ष ने आज डेरा बाबा नानक के 137 गांवों के लिए मक्के की 250 ट्राॅलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और हरगोबिंदपुर हलके के बहादुर राजोया गांव में ब्यास नदी का दौरा किया। इसके अलावा प्रभावित गांवों में सैंकड़ों फाॅगिंग मशीनें भेजी गई और यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत रूप से इस अभियान की निगरानी का काम सौंपा गया है। सरदार बादल ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब साइलेज प्लांट से आज पटटी और खडूर साहिब हलके के लिए मक्का साइलेज के 25 ट्रकों को भेजा गया।
अकाली दल अध्यक्ष ने  गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर से भी बातचीत करके जरूरी मुददों केा उनके संज्ञान में लाया गया और अकाली दल की ओरसे हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ केजरीवाल बांधें को देखने क्यों नही आए? आप सरकार ने आपको भाग्य के सहारे क्यों छोड़ दिया? उन्होने इन सभी सवालों को जवाब देते हुए कहा,‘‘ केजरीवाल की दिलचस्पी केवल पंजाब के संसाधनों को लूटने में है। मुख्यमंत्री भगवंत मान को जरा भी शर्म नही है। उन्होने बाढ़ राहत कार्यों के लिए यां फसलों के नुकसान के मुआवजे के लिए कोई भी पैसा जारी करने से इंकार कर दिया है। इससे यही साबित होता है कि दिल्ली के राजनीतिक पार्टियां पंजाब को सिर्फ एक गेस्ट हाउस समझती हैं। अकाली दल के लिए पंजाब हमारा घर है। इसीलिए हम बाढ़ के पहले दिन से ही बांधों को मरम्मत करना, बांधों को मजबूत करने और राहत सामग्री पहुंचाने में सबसे आगे रहे हैं। हमने बाढ़ प्रभावित इलाकों में 50 हजार गरीब परिवारों को  गेंहू बांटने के अलावा एक लाख एकड़ जमीन के लिए किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया है।’’

सरदार बादल ने यह भी बताया कि कैसे एजेंसियां अकाली दल को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होने कहा,‘‘ आने वाले दिनों में वे ऐसे सिखों को सामने लाएंगें जिनका एकमात्र मकसद सिख समुदाय को विभाजित करना है। ऐसे लोगों से सावधान रहें क्योंकि वे हमारे बीच एक बनने की कोशिश करेंगें लेकिन उनका मकसद अकाली दल और सिख संस्थाओं को कमजोर करना है।’’  पंजाबियों से आगे प्रयोग करना बंद करने की अपील करते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ अकाली दल समय की कसौटी पर खरी उतरी क्षेत्रीय पार्टी है, जिसने हमेशा अपने वादे पूरे किए हैं और तेज विकास के साथ अनूटी सामाजिक भलाई योजनाओं को लागू करने का उसका ट्रैक रिकाॅर्ड रहा है।’’

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment