सीता स्वंयवर प्रसंग रहा राम लीला में आकर्षण का केंद्र

SHARE:

रावी न्यूज

कादियां। श्री कृष्णा ड्रामाटिक क्लब की ओर से नगर कौंसल के मैदान में की जा रही रामलीला की चौथी संध्या में कलाकारों ने सीता स्वयंवर प्रसंग के संवाद का मंचन किया। इसमें मिथिलापुर के राजा जनक द्वारा रचाए सीता स्वयंवर में तमाम राज्यों के राजा धनुष की चिल्ला चढ़ाने में जब असफल रहते हैं तो ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा का पालन करते हुए श्री रामचंद्र धनुष की चिल्ला चढ़ाते हैं और सीता श्री रामचंद्र को वरमाला पहनाती है।इस संध्या में मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए श्री कृष्णा मंदिर कमेटी के सदस्यों को प्रबंधकों ने धार्मिक फोटो देकर सम्मानित किया। यहां पर चेयरमैन चरणदास भाटिया, ललित भनोट,प्रधान हरबंस लाल परिंदा, उपप्रधान नवीन शर्मा , सरपरस्त मनोज कहेड़, विक्की भामडी, वरिंदर भनोट,सचिव दीपक भनोट, महासचिव् अमन भनोट, कोषाध्यक्ष गौरव भनोट, मेकअप डायरेक्टर रोहित मंगेरा, मनीष भनोट, डायरेक्टर शाम मुरारी, मंच संचालक मोती लाल मौजूद रहे।

 

 

 

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment