रावी न्यूज़
गुरदासपुर। शहर में चोरों के हौसले बुलंद दिन दिहाड़े स्प्लेंडर मोटरसाइकल किया चोरी घटना गुरदासपुर के प्रेम नगर रोड की है जहां एक गांव से सामान लेने के लिए पिता और बेटा प्रेम नगर रोड पर एक दुकान पर आए थे जब वह दुकान के अंदर गए तो बाहर से चोरों ने मोटरसाइकल चोरी कर के फरार हो गए जानकारी देते हुए जोगिंदर सिंह ने बताया कि में और मेरा बेटा सम्मान लेने के लिए आए थे और मोटरसाइकल हमने दुकान के पास गली में लगाया था और 5 मिनट के बाद हमने आकर देखा तो मोटरसाइकल चोरी हो गया था उन्होंने कहा कि हम दिहाड़ी लगाते है और दिहाडीया लगा कर मैने अपने बेटे को स्प्लेंडर मोटरसाइकल लेकर दिया था और आज हमारा मोटरसाइकिल चोरी हो गया है उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरों को पकड़ कर हमारा मोटरसाइकिल जल्द से जल्द दिलाया जाए
Author: Raavi Voice
Post Views: 274







