रावी न्यूज
डेरा बाबा नानक/गुरदासपुर। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने एक ठोस मानवीय पहल के तहत हाल ही में आई भीषण बाढ़ के दौरान लगभग पाँच लाख एकड़ ज़मीन पर अपनी फ़सलें गंवाने वाले किसानों को दो लाख क्विंटल गेहूँ के बीज मुफ़्त उपलब्ध कराने का फ़ैसला किया है।
पंजाब सरकार के इस फ़ैसले की सराहना करते हुए डेरा बाबा नानक के विधायक स. गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि मान सरकार के इस फ़ैसले से बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के खाद्यान्न उत्पादकों को हाल ही में आई बाढ़ के दौरान भारी नुकसान हुआ है और उन्हें 74 करोड़ रुपये मूल्य के ये दो लाख क्विंटल बीज मुफ़्त उपलब्ध कराए जाएँगे। उन्होंने कहा कि राज्य के मेहनती किसानों ने देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। स. रंधावा ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है और उन्हें इस संकट से उबारने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विधायक स. गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि राज्य सरकार आगामी रबी फसल के लिए किसानों को मुफ्त गेहूं के बीज उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ से हुई तबाही के कारण किसानों को हो रही परेशानियों को कम करने के लिए राज्य सरकार का यह एक विनम्र प्रयास है।







