रावी न्यूज गुरदासपुर
गुरदासपुर पुलिस ने आज हरदोछन्नी रोड पर पिछले लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के धंधे का भांडा फोड़ किया है। हरदोछन्नी रोड पर एक घर नुमा बिल्डिंग में जिसका नाम फ्रैंड होटल बताया जा रहा है। जहां पर अक्सर लड़के लड़कियां पहुंच कर देह व्यापार के धंधे को अंजाम दे रहे थे। डीएसपी सिटी तथा पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने आज दोपहर के वक्त अचानक वहां पर दबिश कर दी। जहां पर चार जोड़ों को अपतिजनक हालत में पाया गया। पुलिस ने अभी देह व्यापार का धंधा चलाने वाले मालिक को वेरीफाइ करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस धंधे में संलिप्त लोगों की जांच की जा रही है जल्द ही कार्रवाई की जायेगी।
Author: Raavi Voice
Post Views: 29







