नकाबपोश युवक ने बबबेहाली गांव के पास महिला के कान की बाली झपटी

SHARE:

रावी न्यूज गुरदासपुर  

पुलिस जिला‌ गुरदासपुर के अधीन आते थाना तिबड़ के अधिकार क्षेत्र में एक महिला के कान की बाली नकाबपोश युवक ने झपट ली। जिसके बाद महिला व उसके बेटे ने तीन किलोमीटर तक आरोपी का पीछा भी किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। जानकारी देते हुए पीड़ित महिला चंचल देवी व उसके बेटे संदीप शर्मा ने बताया कि वह उधमपुर जम्मू से हालही में गुरदासपुर के स्कीम नंबर सात के अंदर फ्लेट में शिफ्ट हुए हैं। वह घर के निजी काम से अपनी माता व मासी के साथ गांव तिबड़ ग ए हुए थे जब वह वापस आ रहे थे तो गांव बबेहाली के पास एक नकाबपोश युवक ने उनकी माता के कान की बाली उतार ली। इस दौरान उनकी मासी भी एक्टिवा के बीच बैठी हुई थी घटना के एक ही मिनट बाद बाइक सवार बाइक लेकर गांव घुराला की तरफ गया जिसका पीछा किया गया लेकिन वह भाग खड़ा हुआ। वहीं परिवार ने थाना तिबड़ पुलिस को इस मामले संबंधी शिकायत दर्ज करवा दी है।

 

 

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment