रावी न्यूज गुरदासपुर
गुरदासपुर 28 अक्तूबर शहर में हाथियार लेकर बदमाशी करने वाले 4 नौजवानों को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस हवाले जानकारी देते हुए SHO सिटी दविन्दरप्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी बाटा चौंक में चार नौजवानों को जो हाथियार लेकर शहर में बदमाशी कर रहे थे जिनको लोगों ने पकड़ कर रखा है जिस के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों नौजवानों को अपनी हिरासत में ले लिया sho ने कहा कि गुरदासपुर शहर में किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को खराब नहीं होने दिया जाएगा उनकी और से कहा गया कि जिस के बाद इन चारों नौजवानों पर पुलिस की और कारवाई की जा रही है
Author: Raavi Voice
Post Views: 17







