रावी न्यूज अकाश
गुरदासपुर,12 नवंबर। कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला प्रधान की लिस्ट जारी की गई है और लिस्ट में गुरदासपुर के एमएलए बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा का नाम भी है और उन्हें गुरदासपुर का दूसरी बार जिला प्रधान बनाया गया है जानकारी देते हुए एमएलए बरिंदरमित सिंह पाहड़ा ने कहा कि कांग्रेस हाई कमांड ने मेरे द्वारा गुरदासपुर जिले में करवाएंगे कार्यों को देखते हुए मुझको दूसरी बार जिम्मेदारी सौंपी है और मुझे गुरदासपुर कांग्रेस पार्टी का जिला प्रधान बनाया गया है उन्होंने कहा कि पहले भी मैंने जिला गुरदासपुर के लोगों के लिए काम किए हैं और लोगों ने मुझे दो बार एमएलए बनाया है और आगे भी ऐसे ही मैं लोगों के लिए काम करता रहूंगा बरिंदरमीत सिंह पाहडा ने कांग्रेस हाई कमांड और गुरदासपुर निवासियों का दिल से धन्यवाद किया है
Author: Raavi Voice
Post Views: 4






