रावी न्यूज
तरनतारन: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज तरनतारन के मतदाताओं से आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे दमन के खिलाफ ‘फतवा’देकर आगामी उपचुनाव में हलके से अकाली दल की शानदार जीत सुनिश्चित कर इतिहास रचने की अपील की है।
अकाली दल अध्यक्ष ने पार्टी उम्मीदवार प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा के साथ शहर के जंडियाला गुरु चैंक से बोहरीवाल चैंक तक एक विशाल रोड शो की अगुवाई करते हुए कहा,‘‘ जिस तरह आप पार्टी ने धमकियों , झूठे मामलों और यहां तक कि गैरकानूनी हिरासत के बावजूद पार्टी का समर्थन किया, उससे साफ पता लगता है कि दिल्ली के लूटेरों के खात्मे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होेने कहा कि पूरा पंजाब तरनतारन की ओर देख रहा है। एक बार आप यह सीट हार जाती है तो अकाली दल की किसान-समर्थक और गरीब-समर्थक सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।’’
सरदार बादल का रोड शो के पूरे रास्ते में जोरदार स्वागत हुआ, जहां लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर और फूल बरसाकर अकाली दल को वोट देने का आश्वासन देकर आगे आकर उनका स्वागत किया। उन्होने कहा,‘‘ आप सरकार के पतन का श्रेय माझा के लोगों को जाएगा। मेरा सिर आपके सामने नतमस्तक है, क्योंकि मैने प्रत्यक्ष रूप से देखा है कि आप लीडरशीप की कठपुतली बनकर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों की धमकियों के बावजूद अकाली समर्थक डटकर खड़े रहे।’’
‘‘सुखबीर तेरी सोच ते पहरा देवांगे ठोक के’’ के नारों के बीच लोगों से डटे रहने की अपील करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘ चुनाव आयोग ने अकाली कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज करने के लिए एसएसपी डाॅ.रवजोत कौर ग्रेवाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और उनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि अगर कोई अन्य अधिकारी आप के इशारे पर गैरकानूनी काम करता है तो उसका भी यही हाल होगा।’’ उन्होने तरनतारन में लोकतंत्र को बचाने के लिए चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया।
शिरोमणी अकाली दल के बारे में बोलते हुए सरदार बादल ने कहा कि पार्टी ने हमेशा किसानों और गरीबों की भलाई के लिए काम किया है। उन्होने कहा,‘‘ हमने किसानों के लिए मुफ्त बिजली की सुविधा शुरू की। राज्य में अकाली दल की सरकार बनने पर हम सामाजिक भलाई के उपायों को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बुढ़ापा पेंशन भी दोगुनी कर दी जाएगी। हम राज्य के प्रत्येक परिवार के लिए पक्के मकान बनाना भी सुनिश्चित करेंगें। दोपहिया वाहनों पर रोड टैक्स खत्म कर दिया जाएगा और साथ ही सरकारी नौकरियां केवल पंजाबियों को ही देना अनिवार्य किया जाएगा।’’
अकाली दल अध्यक्ष ने लोगों से प्रिंसिपल रंधावा को विधायक चुनकर धर्मी फौजियों के बलिदान का सम्मान करने का भी आग्रह किया। उन्होने कहा,‘‘ हम उन लोगों के कर्जदार है जिन्होने पंथ के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।’’
पार्टी अध्यक्ष के साथ कंचनप्रीत कौर और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।







