बीएसएफ स्वर्ण जयंती मोटरसाइकिल रैली पहुंची पंजाब

SHARE:

रावी न्यूज आकाश

गुरदासपुर। सीमा सुरक्षा बल के 60वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बीएसएफ मोटरसाइकिल रैली–2025” का शुभारंभ आज दलजीत सिंह चौधरी, IPS, महानिदेशक, बीएसएफ द्वारा शहीद वीर देव स्टेडियम, पलौरा कैंप, जम्मू से किया गया। यह रैली 09 से 20 नवम्बर 2025 तक जम्मू से भुज (गुजरात) तक लगभग 1,742 किलोमीटर की यात्रा करेगी।

रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना, देश की सुरक्षा में बीएसएफ के गौरवशाली योगदान को उजागर करना तथा नशा मुक्त भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।   9 नवम्बर 2025 की सायं रैली पंजाब में प्रवेश करते हुए लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल, गुरदासपुर पहुँची, जहाँ जसविंदर सिंह बिर्दी, उप महानिरीक्षक डीआईजी गुरदासपुर ने अधिकारियों, जवानों, नागरिकों, एनसीसी कैडेट्स ने रैली का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर शस्त्र प्रदर्शनी एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने युवाओं में देशभक्ति का जोश जगाया। रैली 10 नवम्बर 2025 की सुबह बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय गुरदासपुर से प्रस्थान करेगी तथा आगे डेरा बाबा नानक, अजनाला, अटारी बॉर्डर, भिखीविंड और खेमकरन होते हुए फिरोजपुर पहुँचेगी

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment