गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के दशमेश ऑडिटोरियम में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक चले “बी जोन” के युवक मेले में “ए डिवीजन” में लगातार पांचवी बार एसएसएम कॉलेज, दीनानगर ने चैंपियन का खिताब मुख्यातिथि डॉ राजेश कालिया (डिप्टी रजिस्ट्रार- गुरु नानक देव विश्वविद्यालय एवं वित्त व विकास ऑफिसर), विशेष अतिथि सुखदेव राज सूरी व डायरेक्टर प्रो.डॉ अमनदीप सिंह के हाथों प्राप्त कर एक नया इतिहास रचते हुए सभी को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया व तालियों की गड़गड़ाहट में ट्राफी प्राप्त की। कॉलेज पहुंचने पर प्रिं.डॉ आर.के.तुली ने सभी विद्यार्थी कलाकारों, डीन युवा भलाई विभाग प्रो.प्रबोध ग्रोवर व उनकी टीम के प्रो.सोनू मंगोत्रा, प्रो.अमित कुमार (एनसीसी अधिकारी), प्रो.दीपिका, प्रो.हर्षित भल्ला, प्रो.नीलम, प्रो.कोमल, प्रो.निधि, प्रो.मनदीप कौर, प्रो.हरमनदीप कौर (इंचार्ज गिद्दा ग्रुप) का आभार प्रकट करते हुए समूह टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के लिए युवक मेले प्रतिभा को निखारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने ऐसे ही खिताब जीतते रहने का आह्वान किया व अपनी ओर से हर संभव योगदान का आश्वासन भी दिया। तत्पश्चात प्रो.प्रबोध ग्रोवर ने विस्तार से चैंपियन ट्राफी जीतने के बारे में बताया कि कुल 13 प्रथम, 9 द्वितीय व 4 तृतीय कुल 26 पुरुस्कार जीत कर सर्वाधिक स्कोर दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी, फोक आर्केस्ट्रा, क्लासीकल वोकल, क्लासीकल इंस्ट्रूमेंट (नान परकशन), माईम, स्क्टि, ग्रुप सांग (समूह गान इंडियन), क्ले मॉडलिंग, कविता उच्चारण, क्लासीकल नृत्य वैस्टर्न इंस्ट्रूमेंट (सोलो), वेस्टर्न पश्चिमी, समूह गान में प्रथम स्थान, क्लासीकल इंस्ट्रूमेंट (परकशन), वार गायन, ग्रुप शब्द /भजन, पोस्टर मेकिंग, एलोकेशन-अंग्रेजी, एलोकेशन-पंजाबी, हिन्दी रंगोली, वाद-विवाद (अंग्रेजी), वाद-विवाद (हिन्दी, पंजाबी) में द्वितीय स्थान, पेंटिंग ऑन द स्पॉट, कोलाज, मिमकरी और कोरियोग्राफी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी विद्यार्थी कलाकारों ने ढोलक की थाप पर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को रंगीन बना दिया। इस अवसर पर स.जसपिंदर सिंह भुल्लर (एसडीएम, दीनानगर) तथा रजिन्द्र सिंह मनहास (डीएसपी) ने सबके साथ यादगार फोटो भी करवाया। कार्यक्रम में समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित था।







