बीच बाजार दिन दिहाड़े महिला से कान की बालियाँ झपटी, लूटेरे मोटर साइकिल पर फरार

SHARE:

रावी न्यूज गुरदासपुर

दिन दिहाड़े बीच बाजार में शनिवार को मोटर साइकिल सवार दो लुटेरों ने महिला की कान की बाली झपट ली और फरार हो गये। इस संबंधी पुलिस को शिकायत कर दी है।

जानकारी के अनुसार निर्मला देवी पत्नी कर्मचंद निवासी नंगल कोटली करीब साढ़े 11 बजे घर से एक अन्य महिला के साथ संगलपुरा रोड पर बाबा की दरगाह पर माथा टेकने के लिये जारही थी कि इतने में पीछे से मोटर साइकिल पर सवार दो लूटेरों ने महिला के कान की बाली को झपट लिया। बताते चलें कि स्थान मंडी चौंक जोकि एक भीड़ भाड़ वाला इलाका है और हर वक्त चौंक में पुलिस के मुलाजिम तैनात रहते हैं। लेकिन लूटेरों के हौंसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि उन्होने बिना किसी की परवाह किये बीच बाजार महिला के कान की बालियां झपटने में झिझक नहीं की और कान की बाली झपट कर मोटर साइकिल पर फरार हो गये। मौके पर पीसीआर की टीम ने पहुंच कर महिला से सारी जानकारी इक्ट्ठी की है।

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment