रावी न्यूज
गुरदासपुर। नगर के बटाला रोड स्थित मैदान में आयोजित क्राफ मेला इन दिनों लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में बना लंदन थीम लोगों को सेल्फी लेने के लिये मजबूर कर रहा है।
मेले का आयोजक हर बार लोगों के लिये कुछ नया लेकर आते हैं इसी के चलते इस बार आयोजक गुरदासपुर में लंदन थीम प्रोजेक्ट लेकर पहुंचे हैं। मेले के प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि पहली बार गुरदासपुर में लंदन थीम पर पूरा मेला सजाया गया है। जिसमें हस्तनिर्मित फर्नीचर और खूबसूरत मैट सहित कई राज्यों से पहुंचे कलाकारों की कलाकृतियां देखने योग्य हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए इस बार कई तरह के झूले भी लाये गये हैं।
Author: Raavi Voice
Post Views: 39







