रावी न्यूज
गुरदासपुर। गत तीन सितंबर को गांव आलमा में एक खाद स्टोर की दुकान से गल्ले में पड़े दस हाजर रुपये की नकदी चुराने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दिये गये बयान में पीड़ित कुलबीर सिंह पुत्र बिधि सिंह निवासी आलमा ने बताया कि उनकी गांव में ही मिन्हास खाद स्टोर दुकान है। चार सितंबर को पीड़ित अपनी पत्नी रेखा रानी को इलाज के लिये जालंधर गया हुआ था और उसका बेटा घर पर मौजूद था। उसने अपने पिता को फोन पर बताया कि उसकी दुकान से किसी ने दस हजार रुपये गल्ले से चोरी कर लिये हैं। उसके पिता ने जब फोन पर सीसीटीवी कैमरा से रिकार्डिंग देखी तो पता चला कि उन्हीं के गांव के प्रभजोत सिंह ने दुकान के गल्ले से दस हजार रुपये चोरी किया है। पुलिस को दी शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की ओर दोषी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।







