रावी वॉयस प्रिंस
गुरदासपुर हर साल की तरह इस साल भी गुरदासपुर शहर में रामलीला के मंच लगे हुए हैं और रोजाना रात के समय रामलीला के दृश्य लोगो को दिखाए जाते हैं गुरदासपुर की कदा वाली मंडी में श्री कृष्ण रामलीला क्लब की और से रामलीला करवाई जाती है और छूटे बच्चों और नौजवानों की और से अलग अलग रामलीला के दृश्य पेश किए जाते है जानकारी देते हुए गगनदीप शर्मा जो श्री राम जी का रोल करते हैं ने बताया कि पिछले लम्बे समय से कधा वाली मंडी में श्री कृष्ण रामलीला क्लब की और से रामलीला करवाई जाती है और जितने भी छोटे बच्चे जा नौजवान है सभी एक महीना पहले ही रामलीला की रिहासल करते हैं और जब नवरात्रि आते है तो पहले नवरात्रि रामलीला शुरू हो जाती है उन्होंने कहा कि हमारे क्लब में जितने भी छोटे बच्चे जान नौजवान रामलीला के अलग-अलग रोल करते हैं सभी दिल से अपना अदा करते हैं जिसको देखने के लिए रोजाना शहर के लोग 10 बजे आ जाते हैं उन्होंने कहा कि जब भी चाची तड़का जा स्रोपनका का रोल होता है तो हमारी रामलीला में कोई भी अश्लील गाना नहीं लगता और धार्मिक तरीके से रामलीला करवाई जाती जिस को लोग बहुत प्यार देते है







