रावी न्यूज प्रिंस
गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर में एसएसपी आदित्य की ओर से गत रात अचनचेत चेकिंग की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी आदित्य ने कहा की जिला गुरदासपुर में रामलीला के प्रोग्राम चल रहे हैं जिसको देखते हुए गुरदासपुर और दीनानगर में अचनचैत चेकिंग की गई है उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा के मद्दे नजर जहां-जहां भी रामलीला के मंच लगे हुए हैं उस जगह को बारीकी से चेक किया गया है ताकि कोई शरारती तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके और हुल्लड़बाजी करने वालों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई संदिग्ध वस्तु या शरारती तस्व दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए एसएसपी ने कहा कि हर तरीके से जिले में लायन आर्डर कायम रखा जा रहा है।
Author: Raavi Voice
Post Views: 17







