Raavi news अकाश
गुरदासपुर।पंजाब सरकार ने ट्रांसपोर्ट विभाग का काम सुचारू ढंग से चलाने के लिए प्रदेश भर के आरटीओ दफ्तरों में आरटीओ के इलावा ए-आरटीओ अधिकारी तैनान किए हैं। इनमें से अधिकांश कर्मचारी डीसी आफिस या फिर अन्य विभागों से संबंधित है।सरकार ने गुरदासपुर जिले में भी दो ए -आरटीओ तैनान किए । जिनमें एक सुभाष कुमार व दूसरा संग्राम सिंह है।
सरकार की और से दोऩो अधिकारियों को चैकिंग के इलावा बटाला व गुरदासपुर ड्राईविंग ट्रेक की जिम्मेदारी दी ताकि आफिस में आने वाली जनता को कोई परेशानी ना हो।
गुरदासपुर में तो सुभाष कुमार को ड्राईविंग ट्रेक का काम मिल गया । जबकि संग्राम सिंह को बटाला में स्थित ड्राईविंग ट्रेक का काम नहीं दिया गया ।जिसके चलते अधिकारी पिछले दो महीने में केवल गुरदासपुर ट्रांसपोर्ट आफिस में क्लेरिकल काम के साथ साथ चैकिंग के लिए जा रहे हैं। सबसे बड़ी लापरवाही यह देखने को मिली गुरदासपुर की आरटीओ नवजोत शर्मा भी पिछले दो महीने से एआरटीओ संग्राम सिंह को बटाला का चार्ज दिलाने में अफसल रही।
वहीं पत्रकार से बातचीत दौरान संग्राम सिंह ने बताया कि उनके व आर्डर बटाला ट्रेक पर है फिलहाल वह काम गुरदासपुर आरटीओ आफिस में ही कर रहे हैं।
क्या कहते हैं डीसी आदित्य
इस संबंधी डीसी आदित्य उप्पल का कहना है कि वह मामले संबंधी आरटीओ से रिपोर्ट लेंगे।
क्या कहती है आरटीओ नवजोत शर्मा
उधर इस मामले संबंधी आरटीओ नवजोत शर्मा का कहना है कि संग्राम सिंह उनके आफिस में है और जब बटाला में कोई दिक्कत आती है तो उन्हें भेज दिया जाता है गौरतलब है कि सरकार की और से सारथी पोर्टल पर ए आरटीओ के आर्डर 2024 में एक नोटिफिकेशन जारी करके किए गए हैं। जबकि दो माह से सहायक अधिकारी गुरदासपुर आरटीओ आफिस में ही भटक रहे हैं।
क्या कहते हैं संग्राम सिंह ए आरटीओ–
गुरदासपुर में तैनात ए आरटीओ संग्राम सिंह का कहना है कि भले की उनके आर्डर बटाला ट्रेक पर है परन्तु वह गुरदासपुर आरटीओ आफिस में ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह बटाला ट्रेक का सारथी पोर्टल नहीं चला रहे हैं उसे एसडीएम बटाला की और से ही चलाया जा रहा है हैरानी की बात यह सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पंजाब के सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी ट्रेक पर काम करेंगे ।







