रावी न्यूज गुरदासपुर
गुरदासपुर नगर कौंसिल के कच्चे कर्मचारियों ने 2 दिन की हड़ताल की और दफ्तर के बाहर बैठ धरना प्रदर्शन किया गया जानकारी देते हुए कर्मचारियों ने कहा कि हमें नगर कौंसिल में 25 साल हो गए है और इन 25 सालों में कई सरकारे आई है लेकिन किसी भी सरकार ने हमारी कोई सार नहीं ली जब इलेक्शन आते हैं तो सभी हमारे पास वोट मांगने आ जाते है और हमारे से बड़े बड़े वादे कर के चले जाते है उन्होंने कहा कि हम सब कच्चे कर्मचारि है और हमारी 10 हजार रुपए तनख्वाह है और इतने पेसो में घर का गुजरा नहीं हो पा रहा और अब पंजाब सरकार की ओर से सभी कच्चे कर्मचारियों को ठेके पर काम करवाने का फैसला लिया गया है जो बहुत ही निंदनीय है उन्होंने कहा कि गुरदासपुर नगर कौंसिल में 70 से 80 कर्मचारी काम करते हैं जो कॉन्ट्रैक्ट पर हैं और अब पंजाब सरकार की ओर से इनको ठेके पर किया जा रहा है इसके विरोध में पूरे पंजाब में 29 और 30 सितंबर 2 दिन की हड़ताल की गई है उन्होंने कहा कि कोई भी लीडर हमारे पास नहीं आया उन्होंने कहा कि अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो इस संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा और सड़कों पर उतरेंगे उन्होंने कहा कि ना तो हम काम करेंगे और ना किसी को करने देंगे







