संस्कृति सप्ताह के चलते धन देवी स्कूल में भाविप ने कराया कार्यक्रम

SHARE:

रावी न्यूज गुरदासपुर

भारत विकास परिषद गुरदासपुर की मुख्य शाखा ने श्री अशोक पुरी की अध्यक्षता में संस्कृति सप्ताह के चौथे दिन श्रीमती धनदेवी डी ए वी स्कूल गुरदासपुर में प्रिंसिपल श्रीमती शिप्रा गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम किया.

कार्यक्रम का प्रारंभ ज्योति प्रज्वलन  करके किया गया और सभी विद्यार्थियों ने एक सुर में  में राष्ट्रीय गीत गाया.

श्री अशोक पुरी  जी ने आए हुए सभी विद्यार्थियों और स्कूल के स्टाफ का विधिवत स्वागत किया.  स्कूल के विद्यार्थी जिगर,  अंश महाजन  और लक्ष्मी ने पर्यावरण, नशों के विरुद्ध और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण दिए.

परिषद की ओर से पर्यावरण पर रिटायर्ड प्रिंसिपल श्री राजेंद्र  शर्मा,  नशों के विरुद्ध महिला शाखा प्रमुख श्रीमती  शामिन्दर कौर घुम्मन,  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर श्री अशोक पुरी जी ने अपने अपने विचार रखे.

शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेंद्र कुमार जी ने गुरू वंदन छात्र अभिनंदन पर कार्यक्रम करवाया और विद्यार्थियों को देश के प्रति सदा ईमानदार रहने और कभी भी नशों का इस्तेमाल न करने के लिए शपथ दिलाई और विद्यार्थियों द्वारा अध्यापकों को सम्मानित करते हुए फूल मालाय पहनाई. परिषद की ओर से भाषण देने वाले विद्यार्थियों और स्कूल की प्रिंसिपल को  स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया.

अंत में राष्ट्रीय गान गा कर कार्यक्रम का समापन किया गया.  परिषद की ओर सर्व श्री अशोक पुरी, इंद्रजीत सिंह बाजवा, पवन महाजन, अश्विनी चतरथ, श्रीमती शमिंदर  कौर घूमण,  राजेंद्र कुमार, सतीश चंद्र गुप्ता, विजय महाजन  बीपीओ, राजेंद्र शर्मा, संजीव सांवल और अनिल महाजन उपस्थित रहे.

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment