इनवायरमेंट प्रोटेक्शन सोसायटी ने किया हर्बल गार्डन तैयार

SHARE:

रावी न्यूज

गुरदासपुर।आज इनवायरन्मेंट प्रोटेक्शन सोसाइटी गुरदासपुर और भारत विकास परिषद मेन शाखा गुरदासपुर के संयुक्त प्रयास से सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी गुरदासपुर के आँगन में हर्बल गार्डन तैयार किया गया, और इसके अलावा अन्य फलदार पौधे भी लगाए गए जिसमें आज के मुख्य मेहमान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एस. के. मिश्रा जी विशेष रूप में उपस्थित हुए उनके साथ रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार जी, डीन पी एड डी डॉ एन. एस़ कलसी,डॉ निरेपजीत पी.आर.ओ., इनचार्ज हार्टिकल्चर विक्रमजीत राणा जी, श्री अशोक जी और अन्य स्टाफ़ साथ थे सबसे पहले मुख्य मेहमान वाइस चांसलर डॉ मिश्रा जी द्वारा पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की गई और जिसे बाद में इस प्रोजेक्ट के संचालक सर्व श्री इंद्रजीत सिंह बाजवा जी द्वारा सम्पन्न किया गया इस मौक़े पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री अशोक पुरी जी, श्री अनिल महाजन जी, श्री राजेन्द्र कुमार जी और अश्विनी चतरथ उपस्थित थे इस अवसर पर वाइस चांसलर जी द्वारा सभी माननीय सदस्यों को सम्मानित किया गया ।

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment