शिव धनुष टूटते ही क्रोधित हुए परशुराम फिर ज्ञात हुआ की राम ही हैं विष्णु के अवतार

SHARE:

रावी न्यूज

गुरदासपुर।महावीर राम नाटक क्लब द्वारा आयोजित चौथे दिन की रामलीला में सीता स्वयंवर का दृश्य प्रस्तुत किया गया जिसका शुभारम्भ हिन्दू वेलफेयर सोसाइटी की टीम द्वारा किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष पं गगन शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, सीनियर उपाध्यक्ष जतिन्दर शर्मा, जिला संयोजक रविंदर खन्ना और उपाध्यक्ष अजय कुमार मुख्य तौर पर शामिल हुए जिन्होंने रिबन काटकर दृश्य का शुभारम्भ किया

क्लब के प्रधान विजय कुमार, संचालक मनु शर्मा और डायरेक्टर जोगिंदर पाल हैप्पी ने सोसाइटी के सदस्यों का सिरोपा डालकर स्वागत किया

आज के दृश्य में राजा जनक के दरबार में रावण सहित कई योद्धाओं ने शिव धनुष तोड़ने का भरपूर प्रयास किया लेकिन कोई सफल नही हो पाया, अंत में प्रभु श्री राम ने बडी आसानी से धनुष को उठाकर तोड़ दिया, धनुष टूटने का पता जैसे ही परशुराम जी को चला वह क्रोधित हो गये लेकिन जैसे ही उनको आभास हुआ की श्री राम ही भगवान विष्णु का अवतार है तो वह तुरंत शांत हो गये इसके पश्चात् प्रभु राम और माता सीता ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई और पुष्प वर्षा और आतिशबाजी के साथ विवाह सम्पन्न हुआ, दृश्य समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं ने मंच पर जा कर सीता राम जी का आशीर्वाद लिया

क्लब के सदस्यों ने आये हुए मुख्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया, इस अवसर पर उपाध्यक्ष राकेश कुमार और संयोजक रविंदर खन्ना ने अभिनय करने वाले कलाकारों की मेहनत की भरपूर सराहना की, इस दौरान पंडाल में भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment