रावी न्यूज
गुरदासपुर। भारतीय सेना की 2 असम रैजीमेंट के शहीद कर्नल के.एल गुप्ता का 30वां बलिदान दिवस सीमावर्ती गांव बमियाल में शहीद के नाम पर बने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसीपल रामपाल महाजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री पंजाब लाल चंद कटारुचक्क बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा बी.एस.एफ की 109 बटालियन के कमांडेंट सुरेश सिंह, शहीद के भाई सुरेन्द्र गुप्ता, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंद्र सिंह विक्की, शहीद लांसनायक डिप्टी सिंह सेना मेडल के भतीजे वरिंदर सिंह, शौर्य चक्र विजेता सिपाही अश्वनी कुमार के भाई बुई लाल, कारगिल युद्ध के शहीद लांसनायक हरीश पाल शर्मा की माता राज दुलारी,शहीद कांस्टेबल संतोष सिंह के पिता ठाकुर तारा सिंह, शहीद सिपाही दिवान चंद की पत्नी सुमित्री देवी व बेटा लाल चंद, स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर सेवा सिंह के बेटे प्रिंसिपल ठाकुर जगदेव सिंह, राष्ट्रपति अवॉर्डी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह, सरपंच मुनीष गुप्ता, मां वैष्णों क्लब के प्रधान यशपाल वर्मा, ब्लॉक प्रधान सूबेदार कुलवंत सिंह, समाज सेवक डा. राजिंदर शर्मा, बी.डी.पी.ओ मलकीत सिंह, एस.ई.पी.ओ सतनाम सिंह आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर शहीद को श्रद्घासुमन अर्पित किये। सर्वप्रथम मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क, कमांडेंट सुरेश सिंह, शहीद के भाई सुरेन्द्र गुप्ता, कुंवर रविंद्र विक्की व अन्य मेहमानों ने ज्योति प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया। श्रद्घांजलि समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क ने कहा शहीद कर्नल के.एल गुप्ता जैसे जांबाज सैनिकों का अमूल्य बलिदान हिंदोस्तान लंबे समय तक याद रखेगा जिन्होंने 30 वर्ष पहले जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में यूनिट कमांडर होते हुए भी फ्रंट लाइन पर रहते हुए अपनी शूरवीरता व अदम्य साहस का परिचय देकर वीरगति को प्राप्त कर अपने साथी सैनिकों के प्राणों को बचाते हुए देशभक्ति की जो मशाल प्रज्वलित की वह आज भी क्षेत्र के युवाओं में भारतीय सेना में भर्ती होकर राष्ट्र पर मर मिटनेे का जज्बा भर रही है। उन्होंने कहा सीमावर्ती क्षेत्र के लोग सच्चे देशभक्त होते हैं जो हमेशा सीमा सुरक्षा बल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा वह अपने अंदर कभी भी यह भावना न पनपने दें कि वो सरकारी स्कूल के विद्यार्थी हैं क्योंकि वो खुद सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। मंत्री कटारुचक्क ने कहा पंजाब शूरवीरों की भूमि है, जब भी देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ यहां के वीर सपूतों ने झोलियां भर-भर के अपने बलिदान दिए हैं लेकिन देश की शान तिरंगे को झुकने नहीं दिया।
एक करोड़ की राशि भेंट कर सरकार बढ़ाती है शहीद परिवारों का मनोबल
कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनावों से पहले अपने मेनिफेस्टो में यह बात रखी थी कि अगर पंजाब में उनकी सरकार बनती है तो वो एक सैनिक के बलिदान होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए की राशि भेंट करेगी, आज यह बात मैं गर्व के साथ कह रहा हूं कि जब से हमारी सरकार बनी है पंजाब के जितने भी सैनिक आतंकियों से लड़ते हुए बलिदान हुए हैं सरकार द्वारा उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए की राशि भेंट कर चुनावों से पूर्व अपना वायदा निभाया जा रहा है उन्होंने कहा हालांकि एक सैनिक की शहादत को पैसे के पैमाने से नहीं तोला जा सकता लेकिन उनकी सरकार ने शहीद परिवारों को यह राशि भेंट कर उनके रिसते ज़ख्मों पर मरहम लगाने का छोटा सा प्रयास किया है ताकि यह परिवार यह महसूस कर सकें कि इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। मंत्री कटारुचक्क ने कहा कि शहीद कर्नल केएल गुप्ता की याद में पिछली सरकारों ने उनका यादगिरी गेट अधूरा बना कर छोड़ दिया है हम उसे पूरा करवाएंगे चाहे उस पर कितना भी खर्च क्यों न हो।
नशे का परित्याग कर फोर्सेज ज्वाइन करे युवा पीढ़ी: कमांडेंट सुरेश
कमांडेंट सुरेश सिंह ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसकी युवा पीढ़ी तय करती है अगर युवा शक्ति मजबूत होगी तो देश मजबूत बनेगा आज दुख व चिंता का विषय है कि पंजाब का युवा नशे से ग्रस्त होता जा रहा है जिससे उनका भविष्य धूमिल होता जा रहा है इस लिए युवा पीढ़ी को नशे का परित्याग कर आर्म्ड फोर्सेज ज्वाइन करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा सीमा पर तैनात हमारे जवानों का मनोबल ऊंचा व मजबूत है इनके रहते कोई भी दुश्मन इस देश की एकता व अखंडता को भंग करने की जुर्रत नहीं कर सकता।
खुद के लिए नहीं दूसरों की सुरक्षा के लिए जीता है देश का वीर सैनिक: कुंवर विक्की
कुंवर रविंद्र विक्की ने कहा कर्नल के.एल गुप्ता की स्मृति में आयोजित यह समारोह उस परिवार बहुत बड़ा सम्मान है जिसने अपने घर का चिराग दूसरों के घर रोशन करने के लिए वतन पर कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी लोग अपना पर्सनल एजेंडा लेकर जीते हैं कि मुझे यह मिल जाए, वो मिल जाए लेकिन देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खुद का सुख छोड़कर निस्वार्थ भावना के साथ खुद के बारे में न सोच कर देश की सुरक्षा के बारे सोचते हैंऔर वो है देश का वीर सैनिक जो दूसरों के लिए जीता है। उन्होंने कहा देश की तरक्की के लिए कई लोग काम कर रहे हैं लेकिन सबसे प्राइम सर्विस डिफेंस व पैरा मिलिट्री फोर्स को ज्वाइन कर देश सेवा करना है और उससे भी बड़ा काम राष्ट्र की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देना है जिसके समक्ष देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भी उस वीर सैनिक को सैल्यूट कर उसके बलिदान को नमन करते हैं। कुंवर विक्की ने कहा कि शहीद एक संत सिपाही होता है जिसकी कोई जात व धर्म नहीं होता उसका एक ही धर्म होता है इंसानियत जिसकी सुरक्षा में वो अपने प्राणों की आहुति दे जाता है, जिसके लिए राष्ट्र सेवा सर्वोपरि होती है ऐसे योद्धा युवा पीढ़ी के रोल मॉडल हैं इनकी शौर्य गाथाएं स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल की जानी चाहिए ताकि हमारे छात्र इनके बलिदान से प्रेरणा ले सकें। कुंवर विक्की ने कहा ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि किसी यूनिट को कमांड करने वाला कमांडर जवानों के आगे होकर दुश्मन से भिड़ते हुए अपना बलिदान देकर यूनिट व अपने गांव का नाम रोशन कर जाए मगर कर्नल गुप्ता ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने जवानों के प्राणों को बचा कर वीरता की जो मिसाल कायम की उस पर भारतीय सेना के साथ-साथ सारे देश को गर्व है। प्रिंसीपल रामपाल महाजन ने आए मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा स्कूली छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर बलिदानी को नमन किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा शहीद कर्नल के.एल गुप्ता के भाई सुरेंद्र गुप्ता सहित 10 अन्य बलिदानी परिवारों को दोशाले व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन का दायित्व मैडम सर्वजीत कौर ने बाखूबी निभाया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल ठाकुर रविंद्र सिंह, थाना प्रभारी विजय कुमार, ए.एस.आई विजय कुमार, मास्टर हजारी लाल, विजय कटारुचक्क, पीए संदीप कुमार, कैप्टन बूटा राम, पंच बिशन सिंह, प्रदीप सिंह, पूर्व सरपंच शाम लाल, मास्टर पवन कुमार, दीपक ज्योति, सुमेश कुमार, विनय कुमार, राकेश वर्मा, सुनील कुमार, पंकज कुमार, अंजू बाला, रजनी, धरीड़ो राम आदि उपस्थित थे।







