रावी न्यूज गुरदासपुर
भारत विकास परिषद गुरदासपुर की मुख्य शाखा ने श्री अशोक पुरी की अध्यक्षता में संस्कृति सप्ताह के पांचवें दिन बाल विद्या मंदिर स्कूल गुरदासपुर में प्रिंसिपल श्रीमती रितु महाजन के नेतृत्व में कार्यक्रम किया.
कार्यक्रम का प्रारंभ ज्योति प्रज्वलन करके किया गया और सभी विद्यार्थियों ने एक सुर में में राष्ट्रीय गीत गाया.
श्री अशोक पुरी जी ने आए हुए सभी विद्यार्थियों और स्कूल के स्टाफ का विधिवत स्वागत किया. स्कूल के विद्यार्थी सक्षम और प्रणव अग्रवाल ने बहुत ही सुंदर भजन और कविता पेश की .
परिषद की ओर से पर्यावरण के विषय पर पर रिटायर्ड प्रिंसिपल श्री राजेंद्र शर्मा विनय विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया, पानी को बचाने के विषय पर श्री बलकार सिंह विद्यार्थियों को अपने अपने घरों पानी बचाने के लिए में जरूरी टिप्स दिए. भाषण दिए. श्री अशोक पुरी जी ने श्री रामायण और महाभारत पर क्विज प्रोग्राम का कार्यक्रम किया बहुत से विद्यार्थियों में उचित जवाब दिए और सही जवाब देने वाले को एक-एक पेन भेंट किया गया.
शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेंद्र कुमार जी ने गुरू वंदन छात्र अभिनंदन पर कार्यक्रम करवाया और विद्यार्थियों को देश के प्रति सदा ईमानदार रहने और कभी भी नशों का इस्तेमाल न करने के लिए शपथ दिलाई और विद्यार्थियों द्वारा अध्यापकों को सम्मानित करते हुए फूल मालाय पहनाई. परिषद की ओर से भाषण देने वाले विद्यार्थियों, प्रणव अग्रवाल, सीमा, भुविका, भावना, दिव्या और स्कूल की प्रिंसिपल को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया.
अंत में राष्ट्रीय गान गा कर कार्यक्रम का समापन किया गया. परिषद की ओर सर्व श्री अशोक पुरी, इंद्रजीत सिंह बाजवा, पवन महाजन, अश्विनी चतरथ, राजेंद्र कुमार,, विजय महाजन बीपीओ, राजेंद्र शर्मा, संजीव सांवल और अनिल महाजन उपस्थित रहे







