रावी न्यूज गुरदासपुर
सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी गुरदासपुर में माननीय कुलपति डॉ एस.के. मिश्रा की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में आगामी शैक्षणिक सत्र हेतु नए शैक्षिक कार्यक्रमों की शुरुआत पर विचार विमर्श सत्र आयोजित किया गया!
बैठक में प्रमुख विशेषज्ञ ने भाग लिया जिनमे डॉ जितेंद्र शर्मा, निर्देशक पंडित दीनदयाल राष्ट्रीय संस्थान ( नई दिल्ली), डॉ अमित कौर, प्राध्यापक, शिक्षा विभाग गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, डीआर भरत प्राध्यापक विधि विभाग पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, डॉ राजीव गर्ग निर्देशक गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी होशियारपुर, डॉ प्रभजोत कौर डिजाइनर कंसर्टेट व( सेवानिवृत्ति ) प्राध्यापक आईकेजीपीटीयू मोहाली परिसर तथा रवीश अबरोल कंसर्टेट शामिल थे!
सत्र का संयोजन डॉ जसविंदर सिंह निर्देशक( नए कार्यक्रम) एवं ललित सामान्यवक ( नए कार्यक्रम ) ने किया! यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार, डीन अकादमिक डॉ हरीश पुंगोत्रा, सिविल इंजीनियरिंग विभाग अध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह एवं केमिकल बायोटेक विभाग अध्यक्ष बलजीव कुमार ने भी सक्रिय भागीदारी की! माननीय कुलपति ने यूनिवर्सिटी की दूर दृष्टि प्रस्तुत करते हुए कहा कि फार्मेसी, पैरामेडिकल, नर्सिंग,विधि,, वास्तु कला तथा अंत: विषयक शिक्षा जैसे उच्च मांग वाले के क्षेत्र में अवसरो का विस्तार किया जाएगा! विशेषज्ञ ने एनई पी 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम, रोजगारपरक कौशल, उद्योग से जुड़ाव और शोध उनमुखता पर बोल दिया।
बैठक में बी फार्मेसी, विधि ( एल एल बी, एलएलएम, पी एच डी ), बी. एड, आईटीईपी, बी. एड ( विशेष शिक्षा), बीएससी (ईसीसीईपी), पैरामेडिकल कार्यक्रम तथा बीएससी. इन बिल्डिंग डिजाइन जैसे नवीन पाठ्यक्रम प्रस्तावित किए गए। सत्र का समापन सभी प्रतिभागियों के बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ!







