एच.आर.ए. इंटरनेशनल स्कूल राष्ट्रीय स्तरीय कराटे टूर्नामेंट में रजत और कांस्य पदक जीते

SHARE:

रावी न्यूज गुरदासपुर

15 सितंबर से 19 सितंबर 2025 तक बैंगलोर में सीआईएससीई राष्ट्रीय स्तरीय कराटे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों के छात्रों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में एच.आर.ए. इंटरनेशनल स्कूल, गुरदासपुर के छात्रों ने भी भाग लिया। इनमें कक्षा 8 के छात्र जयबीर सिंह ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कराटे टूर्नामेंट में दूसरा स्थान, रजत पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया। कक्षा 9 के दमन और कक्षा 10 के रोशनप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान, कांस्य पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इसके अलावा, कक्षा 8 के किरतप्रीत सिंह, कक्षा 9 के केशवते धरमदीप, यादबीर, मेहताब सिंह, कक्षा 10 के किरतपाल सिंह, भवनजोत सिंघाटे और कुंवरपाल सिंह को पार्टी विशेष प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर, स्कूल के निदेशक श्री सत्य सेन अग्रवाल ने विजेता छात्रों और उनके कोच को बहुत ही प्रसन्न स्वर में बधाई दी और कहा कि हमारे स्कूल के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर आना बहुत गर्व की बात है। स्कूल के चेयरमैन श्री हीरामणि अग्रवाल, श्रीमती मंचल अग्रवाल, श्रीमती मणि लोफर, प्रधानाचार्या डिंपल शर्मा और श्रीमती मानवदीप कौर ने विजेता छात्रों और कोच को बधाई दी। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि छात्रों की शानदार जीत का श्रेय कोच को जाता है।।

Raavi Voice
Author: Raavi Voice

Leave a Comment