रावी न्यूज गुरदासपुर
होटल मैनेजमेंट कालेज गुरदासपुर के युवा टूरिज्म क्लब के विद्यार्थियों की ओर से वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया गया। इसमें बतौर मुख्य मेहमान नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें सफाई की महत्ता के बारे में प्रेरित किया, क्योंकि स्वच्छ शहर ही टूरिज्मों की पहली पसंद होती है। इस दौरान प्रो. राज कुमार ने विद्यार्थियों के साथ गुरदासपुर के पुरातन एतिहास के बारे में जानकारी सांझी की।
एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि घूमना सिर्फ नई जगहों को देखने का अवसर नहीं देता, बल्कि ये नए लोगों से मिलने, उस जगह के रहन-सहन के बारे में जानने, वहां की संस्कृति को पहचानने का अवसर भी देता है। इसलिए पर्यटन यानी टूरिज्म को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। इस मौके पर संस्थान के प्रमुख अश्वनी काचरू और टूरिज्म क्लब के कोआर्डिनेटर भूपिंदर सिंह जी ने आए हुए अतिथियों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया, जिनकी बदौलत यह कार्यक्रम सफल हो पाया। इस अवसर पर श्री सोहन लाल एचओडी, श्री आर.आर. चोबे, सरदार दिलराज सिंह, सरदार बलबीर सिंह रंधावा , श्री ललित रावत जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।







